गोरखपुर में मंगलवार देर रात से शुरू हुई झमाझम बारिश गुरुवार तक जारी है। बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया है, वहीं शहर के कुछ निचले इलाकों में जलभराव की समस्या खड़ी होने से स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं। हालांकि नगर निगम और गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की टीम की सक्रियता से पानी उतनी ही तेजी से निकला भी गया।
बुधवार दोपहर दो बजे तक तक कुछ मोहल्लों को छोड़ ज्यादातर स्थानों से पानी निकल गया। बारिश की वजह से सर्वाधिक परेशानी स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को उठानी पड़ी। बारिश की वजह से देवरिया बाईपास रोड के आसपास के मोहल्लों, मेडिकल रोड, दाउदपुर, गीता प्रेस रोड समेत कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।