भोपाल,14 सितंबर। राजधानी के अवधपुरी रूट पर एक NCC कैडेट जवान की खुलेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। किराया मांगने पर एनसीसी के जवान में सिटी बस कंडक्टर की बुरी तरह से पिटाई कर दी। यह पूरी घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पूरी घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है, जिसका वीडियो बुधवार को सामने आया। इस घटना पर नगर निगम के अफसरों ने भी कड़ा रुख दिखाया है। उन्होंने पीड़ित कंडक्टर के साथ जहांगीराबाद थाने पहुंचकर आरोपी शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।