Keshav Prasad Maurya and SP: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अगुवाई वाली यूपी की बीजेपी सरकार (UP BJP Government) में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) एक ऐसी कड़ी बन गए हैं, जिसे सपा प्रमुख (SP President) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), भाजपा (BJP) की कमजोर नस समझकर दबाए जा रहे हैं। कभी खुद टीपू तो कभी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दूसरे नेता केशव मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को 100 विधायकों के साथ सपा में आने और मुख्यमंत्री पद का ऑफर दे रहे हैं। मगर लाख टके का सवाल ये है कि यूपी की जातीय सियासत और भगवा ब्रिगेड के समीकरण को देखते हुए क्या वाकई अखिलेश का निशाना केशव हैं या वो उनके बहाने किसी और को निपटाने में लगे हैं। सवाल ये भी उठता है कि अगर सपा सही हैं तो यूपी कैबिनेट (UP Cabinet) का नंबर 2 मंत्री खुद को कमजोर क्यों बता रहा है।