सोफिया हयात काफी चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस में से एक है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती है। सोफिया हयात का नाम बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है। सोफिया हयात अक्सर अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है। सोफिया हयात का नाम एक समय पर इंडिया टीम के कप्तान रोहित शर्मा से साथ जुड़ चुका है। इन दोनों की लव स्टोरी को लेकर काफी चर्चा हुई थी, दोनों के अफेयर ने सबको हैरान कर दिया था। लेकिन कुछ समय बाद सोफिया हयात और रोहित शर्मा का ब्रेकअप हो गया था, लेकिन इसके लेकर कोई वजह सामने नहीं आई थी।
Sofia Hayat is one of the most talked about actresses. His pictures are covered as soon as they come on social media. Sofia Hayat's name is included in the list of bold actresses. Sofia Hayat often shares bold pictures and videos on Instagram for her fans. Sofia Hayat's name has been associated with Rohit Sharma, the captain of the Indian team at one point of time. There was a lot of discussion about the love story of both of them, their affair surprised everyone. But after some time Sofia Hayat and Rohit Sharma had a breakup, but no reason was revealed about it.
#SofiaHayat