इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है... जिसमें एक स्कूल के क्लासरूम में टीचर एक छोटे बच्चे से नाराज हो जाती हैं... एक बच्चा क्लास में शैतानी करने लगता है... उसे देखकर टीचर गुस्से में आ जाती हैं और अपने सीट पर जाकर बैठ जाती हैं... इस पर बच्चा दौड़ा-दौड़ा उसके पास आता है और मनाने के लिए पूरी कोशिश करता है... टीचर के मनाते वक्त वह बार-बार बोलता है कि अब वह शैतानी नहीं करेगा... लेकिन टीचर उसकी बात मानने को तैयार नहीं होती... देखिए बच्चे और टीचर का पूरा वीडियो