#NIA #GoldyBrar #KalaJathedi
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की दिल्ली से पहुंची टीम ने सोमवार सुबह मुक्तसर में दबिश दी। टीम ने मुक्तसर पुलिस की मदद से कोटकपूरा रोड स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के घर और पिप्पल वाली गली में एक बूट विक्रेता के घर पूछताछ की। परिवार के मुखिया के पास चार साल पहले बीएसएनएल कंपनी का मोबाइल नंबर हुआ करता था जो उसने बंद करवा दिया था। मगर यह नंबर बाद में किसी ने दोबारा जारी करवा लिया।