बेंगलूरु. अस्पताल के operation theater में एक मरीज आपात सर्जरी का इंतजार कर रहा था मगर चिकित्सक की कार traffic jam में फंसी थी। मरीज का जीवन खतरे में था। ऑपरेशन में देरी भारी पड़ सकती थी। ऐसे में एक चिकित्सक करीब three kilometers दौड़कर अस्पताल पहुंचे और मरीज की सर्जरी की। ऑपरेशन सफल रहा है और मरीज