#pk #nitishkumar #rjd #bjp
नीतीश कुमार की राजनीति को देखकर ऐसा लगता है कि फेविकोल को अपना ब्रॉन्ड अंबेसडर नीतीश को बना देना चाहिए। ये हम नहीं बल्कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कह रहे है... साथ ही PK ने कहा ये बाजीगरी नीतीश के पास ही है कि वो येन केन प्रकारेण सीएम की कुर्सी को हथिया ही लेते हैं.... उनका कहना था कि नीतीश कुमार की राजनीति को देखकर उन्हें लगता है कि फेविकोल को उन्हं अपना ब्रॉन्ड अंबेसडर बना देना चाहिए।