टीवी के चर्चित कपल में से एक करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश विवादित रियालिटी शो 'बिग बाॅस 15' के दौरान मिले।शो के दौरान एक-दूजे को को दिल दे बैठे थे। उनकी केमिस्ट्री और बॉन्डिंग को खूब पसंद किया जाता है और उनके फैंस उन्हें तेजरन कहते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते रहते हैं। हाल ही में तेजस्वी प्रकाश ने फैंस के साथ अपनी तस्वीर साझा की है जिसे देख वह खुशी से झूम उठे हैं।
Karan Kundrra and Tejaswi Prakash's love story, one of the famous couples of TV, is no less than a film story. Karan Kundrra and Tejashwi Prakash met during the controversial reality show 'Bigg Boss 15'. During the show, they were giving each other heart. His chemistry and bonding are well-liked and his fans call him Tejran. They often shower love on each other on social media. Recently, Tejashwi Prakash has shared his picture with the fans, seeing which he is overjoyed.
#Karankundra #Tejasswiprakash #Engagement