तेल के दाम बढ़ने के कारण बना नमकीन बेचने का ये अंदाज, चाचा बोले- पत्नी की सलाह ने बदल दी जिंदगी

Views 129

भोपाल, 7 सितंबर। पुराने भोपाल के शाहजहांनाबाद में कुम्हार मोहल्ला के रहने वाले 53 वर्षीय नसीम अहमद नम.. नम.. नम.. नमकीन के पैकेट ती.. ती.. ती.. ती.. तीस रुपैया में... नमकीन बेचने का ये गाना पुराने शहर की गलियों से निकलकर अब इंटरनेट मीडिया से पूरे देश भर में पहुंच चुका है। बीते 7 दिनों से इनका स्कूटर पर नमकीन बेचने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर छाया हुआ है। इन सबके नसीम अहमद उनकी पत्नी को श्रेय देते हैं। उन्होंने बताया कि पहले वे मैकेनिक का काम करते थे लेकिन उनकी पत्नी इन्होंने नमकीन बेचने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद उन्हें नमकीन बेचने का ऐसा अनोखा तरीका निकाला कि अब लोग उनके दीवाने हो गए। आइए जानते नसीम अहमद ने कैसे निकाला यह तरीका।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS