#Amritsar #Punjab #Murder #Nihang
अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब के पास स्थित कहियां वाला बाजार में कुछ निहंगों ने तेजधार हथियारों से एक युवक को काट डाला। तेजधार हथियारों के वार से जख्मी हुए चाटीविंड गांव के हरमनजीत सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बी डिवीजन थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।