TMC सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल (West Bengal) (Bengal) की तेज़-तर्रार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) (Mamta Banerjee) आहत हैं, वो केंद्र की मोदी सरकार (PM Modi) (Modi Government) (Narendra Modi) (Prime Minister) से कुछ खफा भी हैं। उनकी नाराज़गी (Mamta Banerjee Anger) शब्द बनकर उस वक्त बरस पड़े जब वो एक जनसभा को संबोधित (Mamta Banerjee Speech) (Mamta Banerjee Statement) कर रही थीं। उनकी नाराज़गी का सबब दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) के नेताजी की मूर्ति का उद्घाटन (Netaji statue inaugurated) (Netaji statue Inauguration) किया जाना और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री (Prime Minister of Bangladesh) की भारत यात्रा पर उन्हें कथित तौर से नज़रंदाज़ किया जाना है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि, मुझे बुरा लगता है कि वे अब दिल्ली में नेताजी की मूर्ति बना रहे हैं। लेकिन पहले से मौजूद मूर्ति के बारे में क्या ? उन्होंने कहा, कि मुझे एक अंडर सेक्रेटरी का पत्र मिला है जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री आज प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे और कार्यक्रम शुरू होने से पहले आप वहां आ जाएं। क्या मैं उनकी बंधुआ मजदूर हूं ? (Am I their bonded labor)
#MamataBanerjee #CentralVista #PMModi
Mamata Banerjee, Central Vista, Central Vista Inauguration, PM Modi, PM Modi Inaugurate, Central Vista Avenue Inauguration, Kolkata, Sheikh Hasina, TMC, Netaji Statue, Central Vista Redevelopment Project, Bangladesh PM, Bangladesh PM India Visit, West Bengal, ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल, पीएम मोदी, सेंट्रल विस्टा, नेताजी स्टैच्यू, बांग्लादेश पीएम भारत दौरा, kolkata News, oneindia hindi, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज़