#Nitingadkari #gadkarionroadaccident #cyrusmistry #gadkarioncyrysmisty
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को IAA के वैश्विक शिखर सम्मेलन ‘नेशनस एज ब्रांड’ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को लेकर भी बात की. गडकरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए आम आदमी की मानसिकता को बदलने की जरूरत है.