सोशल मीडिया में सैलाब के साथ बहते शहर का का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दावा है कि वायरल वीडियो तुर्की के बर्सा शहर का है...जहां लगातार बारिश से बांध टूट गया और शहर में पानी घुस गया। दावे के मुताबिक सैलाब अपने साथ 100 से ज़्यादा लोगों को बहा ले गया...हमने वायरल वीडियो की पड़ताल की...
#liedetectortest #turkeyFlood #NewsNationLive