चार धाम की यात्रा में केदारनाथ धाम का अपना एक अलग महत्व और रहस्य है. केदारनाथ धाम को भगवान शिव के धाम के तौर पर जाना जाता है. लेकिन केदारनाथ भगवान शिव का नहीं बल्कि भगवान श्री कृष्ण का धाम है. यहां तक कि इस बात का तथ्य मिलता है कि इस पृथ्वी पर एक नहीं बल्कि दो केदारनाथ विराजमान हैं.
#KedarnathDham #BhagwanShiv #DharmKarm #Shraddha