प्रीतम लोधी और बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बीच सुलह हो गई... दोनों के बीच चल रही लंबी और तीखी तकरार का अंत हो गया... बागेश्वर धाम के विश्वस्त सूत्रों ने आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की तरफ से इसकी पुष्टि की... हालांकि कथावाचक धीरेंद्र ने मीडिया के सामने कुछ भी कहने से इनकार किया है... उनका कहना है कि जिस तरह लोधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका अपमान किया था... उसी तरह सामूहिक रूप से माफी मांगें... द सूत्र संवाददाता देव श्रीमाली की प्रीतम लोधी से खास बातचीत...
#ThesootrPritamLodhiSpecialConversation #BageshwarDhamDhirendraShastri #ControversyOver #sootrdhar