क्या इस्लाम में महिलाएं पुरुषो के लिए सिर्फ भोग की वस्तु है, इस्लाम में क्यों कहा जाता है कि यहां महिलाएं सिर्फ बच्चे पैदा करने की मशीन है। यहां महिलाओं का काम सिर्फ अपने शौहर के लिए सजना संवरना है,वो अपने पति केअलावा किसी गैर मर्द के साथ कहीं आ जा नहीं सकती। पर्दे में रहना उनकी मजबूरी है और मेक अप करना तो बहुत बड़ा गुनाह। इस्लाम में महिलाओं को कितना हक दिया गया है इस पर पीनाज त्यागी ने चर्चा की दो मुस्लिम महिलाएक्टिविस्ट से जिनमें से एक महलीज सरकारी तो पाकिस्तान छोड़कर कनाडा जा बसी और इस्लाम भी छोड़ दिया। सुनिए महलीज और दूसरी महिला एक्टिविस्ट का इस मुद्दे पर क्या कहना है.
#KyaKehtaHaiIslam #muslimvsexmuslim #FashionbaninIslam