रतलाम. आदतन सट्टा करने वाले दो आरोपियों को माणकचौक पुलिस ने कसारा बाजार में सट्टा करते हुए गुरुवार की शाम को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 1300 रुपए नकद और आठ से दस हजार रुपए के सट्टे का हिसाब लिखी पर्चियां बरामद की। पुलिस सटोरियों को पैदल ही जुलूस निकालकर थाने तक लेकर आई। स