राज ठाकरे की पार्टी, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ता ने एक महिला को थप्पड़ जड़ दिया साथ ही महिला को धक्का दे गिरा दिया. जो की सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि यह पूरा मामला 28 अगस्त का बताया जा रहा है. पीड़ित महिला ने विनोद अर्गिले के नेतृत्व में मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के प्रचार बोर्ड लगाने के लिए इलाके में एक पोल लगाने पर आपत्ति जताई थी.
#RajThackeray #MNS #Mumbadevi #ViralVideo #MNS #RajThackeray #Ganeshotsav #Hitting #ViralVideo #Maharashtra #HWNews