Kapil Sharma has shared a funny video on social media. In the video, Kapil is seen chilling with Krushna Abhishek at the airport lounge. In the video, Krishna is getting a free foot massage and as soon as the extra minute charge starts, he immediately leaves the massage and walks his feet back. Sharing the video, Kapil wrote in the caption, 'Free massage.' Looking at both of them, it seems that there was never any difference between them. Kiku Sharda also appeared with Kapil and Krishna. Let me tell you, Kapil Sharma has gone to Australia for his live performance.
कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कपिल एयरपोर्ट लाउंज में कृष्णा अभिषेक के साथ चिल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में कृष्णा फ्री में फुट मसाज ले रहे हैं और जैसे ही एक्सट्रा मिनट का चार्ज लगना शुरू होता है, वो तुरंत मसाज छोड़ अपने पैर पीछे कर लेते हैं। वीडियो शेयर करते हुए कपिल कैप्शन में लिखा, 'मुफ्त की मसाज।' दोनों को देखकर ऐसा लग रहा है कि इनके बीच में कभी कोई अनबन हुई ही नहीं थी। किकू शारदा भी कपिल और कृष्णा के साथ नजर आए। बता दें, कपिल शर्मा अपनी लाइव परफॉर्मेंस के लिए ऑस्ट्रेलिया गए हैं।
#KapilSharma #KrushnaAbhishek