Madhya Pradesh के Jabalpur में सरकार के लाखों के दावों के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग का सिस्टम अभी भी बेपटरी नजर आ रही है...ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए गए वादे धरे के धरे के रह गए...ग्रामीण इलाकों में तो बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं लोगों की जान लेने पर आमादा हो गई है सरकार के लाख दावों के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग का सिस्टम पटरी पर नहीं आ पा रहा है...एक ऐसा ही वाकया बरगी के स्वास्थ्य आरोग्यम केंद्र का है जहां लापरवाही की हद हो गई....और इस वाकया को जिसने भी सुना उसकी रूह कांप उठी
#madhyapradesh #Bargi #healthminister #amarujalanews