प्रतापगढ़. जिले में लंपी संक्रमण से गायों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। जिले में बुधवार को 64 और गायों में संक्रमण की पुष्टि हुई। ऐसे में संक्रमित गायों की संख्या 635 तक पहुंच गई है। वहीं मौत का आंकड़ा भी बढकऱ 17 हो गया है। जिससे पशुपालकों में ङ्क्षचता बढ़ती जा रही है