इस वर्ष गणेश चतुर्थी 31 अगस्त 2022 को मनाई जाएगी। 31 अगस्त 2022 भगवान् श्री गणेश जी को विराजित कराएगे और 9 सिंतबर 2022 को अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा को विदा किया जाएगा।बी-टाउन में भी इस त्योहार की धूम देखी जाती है। शिल्पा शेट्टी से लेकर खान फैमिली समेत कई स्टार्स के घर बप्पा पधारते हैं। इस लिस्ट में टीवी के जय भानुशाली और माही विज अपनी बेटी के साथ गणपति दर्शन के लिए मुंबई की सड़कों पर निकल गए हैं।
This year Ganesh Chaturthi will be celebrated on 31st August 2022. On 31st August 2022, Lord Ganesha will be enshrined and Bappa will be sent off on Anant Chaturdashi on 9th September 2022. The festival is also seen in B-town. From Shilpa Shetty to Khan family, Bappa visits the houses of many stars. In this list, TV's Jai Bhanushali and Mahi Vij have gone out on the streets of Mumbai for Ganpati Darshan with their daughter.
#Jaybhanushali #Mahivijdaughter #Ganpatidarshan