IAC Vikrant का समंदर में China के किन 3 Aircraft Carrier से हो सकता है सामना, जानिए किसमें कितना है दम?

Jansatta 2022-08-29

Views 63

IAC Vikrant Vs Chinese Aircraft Carrier: 2 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे ही स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत आईएसी विक्रांत (IAC Vikrant) को भारतीय नौसेना (Indian Navy) को सौपेंगे इसके सामने समंदर में 3 चीनी (China) चुनौतियां मुंह बाए खड़ी होंगी। दरअसल हमारे एक पड़ोसी पाकिस्तान के सामने पास एक भी एयरक्राफ्ट कैरियर नहीं है, मगर चीन के पास 3 एयरक्राफ्ट कैरियर मौजूद हैं। ऐसे में ड्रैगन के शांडोंग विमानवाहक युद्धपोत (Shandong Aircraft Carrier), लियाओनिंग विमानवाहक युद्धपोत (Liaoning Aircraft Carrier) और फुजियान विमानवाहक पोत (Fujian Aircraft Carrier) की चुनौतियों के सामने आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) कितना खरा उतरेगा, यह पता लगाने की कोशिश कर रही है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...

Share This Video


Download

  
Report form