केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चा में बने रहते हैं. लेकिन बीजेपी संसदीय बोर्ड से बाहर किए जाने के बाद से उनके ऐसे बयानों से नाराजगी के कयास तक लगाए जाने लगे हैं. हाल ही में एक नितिन गडकरी का बयान फिर चर्चा में है. अब उन्होंने कहा कि किसी को कभी भी इस्तेमाल करना और फेंकना नहीं चाहिए. अगर आपने एक बार किसी का हाथ थामा है तो फिर अच्छे दिन हों या बुरे दिन, उसे लगातार थामे रखें.
#BJP #NitinGadkari #PMModi #Congress #RahulGandhi #SoniaGandhi #mallikarjunakharge #PawanKhera #HWNews