Supertech Twin Tower: नोएडा का सुपरटेक ट्विन टावर को कोर्ट के आदेश के बाद ढहा दिया गया है... इस दौरान कई तरह के टेक्नालॉजी और कुछ खास मशीनरी का उपयोग किया गया... लेकिन इसमें से सबसे ज्यादा चर्चा कमांड वैन की हो रही है... जहां से सभी चीजों की निगरानी की जा रही थी... इसी कमांड वैन से पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कमांड दे रहे थे... टेक्नॉलजी से लैस इस वैन में सीसीटीवी कैमरों को डिटेक्ट करने के लिए मशीनें लगाई गई थी... ढहते दोनों टावर की तस्वीरें लेने को लगाए गए ड्रोन भी यहीं से कंट्रोल किया जा रहा था...