नालंदा, 29 अगस्त 2022। बिहार में अपराधियों के हौसले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। आए दिन हत्या, अपहरण, लूट, चोरी जैसी वारदात की खबरे प्रदेश के विभिन्न ज़िलों से देखने को मिल रही है। ताज़ा मामला बिहार शरीफ का है जहां चोरों ने नगदी सहित 15 लाख से ज्यादा रुपये के माल पर हाथ साफ किया है। गौरतलब है कि रविवार के दिन ही सदर डीएसपी ने पुलिस को अपनी कर्तव्य का पाठ पढ़ाया और रात में चोरों ने कांड कर दिया।