'पुष्पा फिल्म' की तर्ज पर रियल लाइफ 'तस्करी', बरांझ नदी में बहाकर लाते थे जंगलों से सागौन

Views 9

सागर, 29 अगस्त। फेमस फिल्म पुष्पा की तर्ज पर मप्र के सागर-नरसिंहपुर के जंगलों से सागौन तस्करी का मामला सामने आया है। इसमें तस्कर दोनों जिलों के बीच बहने वाली बरांझ नदी में सागौन के गट्ठे काटकर पानी में बहाकर एक जिले से दूसरे जिले में परिवहन करते पाए गए। प्रदेश में सागौन तस्करी का यह अपनी तरह का पहला मामला सामने आया है, जिसमें वन विभाग के अधिकारी सहित सभी अचंभित हैं। आलनपुर-बरमान रहली वन परिक्षेत्र के अधिकारियों ने नदी से सागौन के कटे हुए 52 से अधिक पेड़ के तने जब्त किए हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS