Deepika Padukone ने मुंबई के एयरपोर्ट (mumbai airport)पर क्लासी अपीयरेंस दी। दीपिका का कूल एयरपोर्ट लुक छाया हुआ है। साउथ इंडियन सेंसेशन हंसिका मोटवानी ने एक रेस्तरां के बाहर अपने सिजलिंग लुक से फैंस को क्रेजी कर दिया। गॉरजियस एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और उनकी बेटी के साथ मुंबई में स्पॉट किया गया। उन्होंने पिछले साल अलग होने की घोषणा की और तब से दोनों दोस्त बने हुए हैं. हमेशा की तरह उनका अंदाज लोगों को दीवाना बना गया। इसके अलावा भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह को फाइफी संजना के साथ बांद्रा के एक रेस्तरां के बाहर स्पॉट किया गया। वो कैज्यूल अटायर में शानदार लग रहे थे।
#DeepikaPadukone #JaspritBumrah #SushmitaSen
Deepika Padukone, Deepika Padukone at Mumbai Airport, Rohman Shawl And Sushmita Sen, Sushmita Sen boyfriend, sushmita sen with Rohman Shawl, Sushmita Sen, bollywood latest news, Jasprit Bumrah in Mumbai, Jasprit Bumrah wife sanjana, एयरपोर्ट लुक, मुंबई एयरपोर्ट, बॉलीवुड न्यूज़, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़,