दुबई में खेले जा रहे एशिया कप के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले खेलने के बाद भारत को 148 रनों का लक्ष्य दिया. पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 147 रनों पर ऑल आउट हो गई. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. हालांकि, वह काफी धीमे खेले. वहीं भारत भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या ने कमाल की गेंदबाजी की. हार्दिक ने अपने चार ओवर में सिर्फ 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं भुवनेश्वर कुमार को कुल चार सफलता मिलीं