‘क्रिमिनल जस्टिसः अधूरा सच’ का पूरा सच यही है कि इस बार मामला पिछले दो सीजन से अलग है. Rohan Sippy के निर्देशन में बनी ये सीरीज में पंकज त्रिपाठी पिछले दो सीजन की जान थे.. देखते है इस बार क्या वो पहले जैसा कमाल कर पाते है? Disney+ Hotstar ने इस हफ्ते सीरीज की पहले दो एपिसोड्स रिलीज किए हैं. और हर सप्ताह दो एपिसोड आएंगे.