सनम बेवफा डॉयरेक्टर सनम टाक का निधन,सलमान खान इमोशनल पोस्ट वायरल Veteran Bollywood filmmaker Sawan Kumar Tak passed away on Thursday (25 August). It was being told that on Wednesday he was admitted to Kokilaben Hospital due to heart problem. His condition remained critical. On Thursday morning, he was shifted to the ICU, where he suffered a heart attack at around 4:15 pm, after which he passes away.
बाॅलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर सावन कुमार टाक का गुरुवार (25 अगस्त) को निधन हो गया। बताया जा रहा था कि बुधवार को उन्हें दिल में तकलीफ के चलते कोकिलाबेन हाॅस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।गुरुवार सुबह हालत बिगड़ने पर उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया, जहां हालत गंभीर बनी हुई थी।गुरुवार सुबह हालत बिगड़ने पर उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया, जहां शाम करीब 4ः15 बजे उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।
#Sawantaakdemise