बिहार में सीबीआई का दबाव है तो झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार दोहरे लाभ के पद वाले मामले में फंसती जा रही है। एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग ने राज्यपाल को चिट्ठी भेजी है कि खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गड़बड़ी की है। ऐसा लग रहा है कि हेमंत सोरेन की विधायकी जा सकती है। ऐसा हुआ तो मुख्यमंत्री की कुर्सी भी चली जाएगी। फिर कौन होगा मुख्यमंत्री। ये सवाल बना हुआ है। क्या उस स्थिति में हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनवा देंगे, जैसा 25 साल पहले बिहार में लालू यादव ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को बनवा दिया था। देखिए हमारी खास रिपोर्ट।