कल हमने आपको दिखाया था कि बादलों के अटैक से कैसे जमीन ने सरेंडर कर दिया है.. कैसे देश के कुछ राज्यों में भीषण बाढ़ के बाद पूरे हिंदुस्तान में अनाज के संकट वाले बादल मंडराने लगे हैं। आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं उन 5 नदियों के प्रचंड प्रहार की कहानी जिसने जनता को लाचार बना दिया है। ग्राउंड जीरो पर एबीपी न्यूज उन गावों तक पहुंचा है जहां कई कई दिनों से लोग मदद का इंतजार कर रहे थे... हम आपको दिखाने जा रहे हैं कि बाढ़ आती है तो अपने साथ बर्बादी का सैलाब लाती है और जब बाढ़ गुजर जाती है तो अपने पीछे तबाही के तांडव की गवाही छोड़कर जाती है