आम आदमी पार्टी के नेता खुद कह चुके हैं कि 2024 का चुनाव मोदी बनाम केजरीवाल होगा यानी बीजेपी बनाम AAP होगा...लेकिन दिल्ली में शराब ठेकों पर जो सियासी बवंडर उठा है, उससे आम आदमी पार्टी के कट्टर ईमानदार वाले दावों को झटका लग रहा है. लिहाजा आम आदमी पार्टी ने इस पूरे एपिसोड को एक नया ट्विस्ट दिया है....जिसमें अपनी सरकार के खतरे में घिरने होने की बात कही जा रही है..यानी शराब में घिरे तो सरकार पर अटके...