#twintower #noida #supertech
नोएडा के सेक्टर-93ए सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट में बना मशहूर ट्विन टॉवर देश के अवैध निर्माणों में से एक सबसे बड़े अवैध निर्माणों में से एक है और इस अवैध निर्माण को ढहाने के लिए आखिरकार वो तारीख भी मिल गई...तारीख है 28 अगस्त और समय है 2.30 बजे ये वो तारीख और समय है जिससे Delhi और NCR में रहने वाले लोग खूब वाकिफ होंगे