#NationalCommissionforWomen #SonaliPhogat #Goa
Sonali Phogat की Died को लेकर National Commission for Women ने अपनी जांच भी शुरू कर दी है। बुधवार को कमीशन ने दो सदस्यीय टीम का गठन किया और शाम को टीम गोवा पहुंच भी गई थी। टीम की 1 सदस्य कंचन खट्टर ने सोनाली के भाई रिंकू और उसके जीजा अमन पूनिया से करीब 1 घंटा बातचीत की और उनके बयान दर्ज किए।