एमपीः छतरपुर में अजूबा बोरवेल, पानी के साथ उगल रहा आग के गोले

Views 2

सागर, 25 अगस्त। कहते हैं आग और पानी का कभी साथ नहीं हो सकता है। जहां पानी होगा वहां आग नहीं ठहर सकती... लेकिन बुंदेलखंड में एक अजूबा हैंडपम्प आग और पानी उगलने के कारण चर्चाओं में बना हुआ है। खाली पडे़ इस बोरवेल से इन दिनों खुद ही पानी की धार उछलकर बाहर आ रही है, इसके साथ ही इसमें से आग के गोले लगातार निकल रहे हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS