मुरैना, 24 अगस्त। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना पहुंचकर कलेक्टर कार्यालय में बुधवार की रात को अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि भिंड में चंबल नदी का जल स्तर बढ़ सकता है। सीएम की ये चेतावनी उन ग्रामीणों के लिए है जो चंबल किनारे बसे गांवों मे निवास कर रहे है। ऐसे में सीएम ने सभी बाढ़ प्रभावित ईलाकों मे राहत एवं बचाव कार्य तेज गति से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।