Pakistani Terrorist: जम्मू-कश्मीर के राजौरी (Jammu-Kashmir Rajouri) से पकड़े गए एक आतंकवादी ने खुलासा किया है कि वह भारत में एक आत्मघाती मिशन को अंजाम देने वाले ग्रुप का हिस्सा था। आतंकी तबारक हुसैन (Tabarak Hussain) को भारतीय सेना ने 21 अगस्त को पकड़ था। उसने तीन-चार आतंकवादियों के साथ नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ करने की कोशिश की थी। हाल के हफ्तों में राजौरी और पुंछ (Rajouri, Poonch) जैसे जिलों में नियंत्रण रेखा पर आतंकी गतिविधियों में तेजी आई है। मजेदार बात ये है कि जिस सेना के ऊपर हमला करने तबारक आया था, उसी सेना के जवानों ने अपना खून देकर तबारक की जान बचाई...