Imphal के पास Noney में बन रहा है 141 मीटर ऊंचा Railway Bridge, कुतुबमीनार से दोगुनी ऊंचाई

Jansatta 2022-08-25

Views 8

World Highest Railway Bridge: पूर्वोत्तर भारत (North East India) में विश्व का सबसे ऊंचा रेल पुल बनाया जा रहा है। इसकी ऊंचाई 141 मीटर होगी, जो कि कुतुब मीनार (Qutub Minar) से लगभग दोगुनी है। 110 किलोमीटर लंबी जिरीबाम-इम्फाल रेल लाइन परियोजना (Jiribam-Imphal Rail Line Project) के तहत नोने जिले (Noney District) में इसका निर्माण किया जा रहा है। इस क्षेत्र के इको सेंसिटिव जोन होने के कारण पुल को भूकंपरोधी बनाया जा रहा है। यह रिक्टर स्केल पर 8.5 तीव्रता के भूकंप के झटके आसानी से सह सकता है। इससे परियोजना दिसंबर 2023 में पूरी हो जाएगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS