फिल्मो में तो एक्टर्स बाइक चलाते दिखते ही हैं पर असल ज़िन्दगी में भी अभिनेताओं का ये शौक कई दफा देखने को मिल ही जाता है। इसी शौक के चलते कार्तिक आर्यन वर्सोवा जेट्टी में अपनी बाइक चलाते हुए दिखे। अपने कूल अंदाज़ में कार्तिक अपनी बाइक से वर्सोवा पहुंचे।
#kartikaaryan #ayushmankhurana #entertainmentnews #bollywoodnews #amarujala