शिवसेना पर किसका अधिकार है? ये सवाल अभी भी जिंदा है। इसके अलावा 16 बागी विधायकों की अयोग्यता का मामला भी अभी चल रहा है। बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा था कि हमारे ऊपर अयोग्यता का आरोप गलत है।
#eknathshinde #uddhavthackrey #shivsena #amarujala