बिलकिस बानो के दोषियों को रिहा किये हुए एक हफ्ते से ज़्यादा का समय होगया है लेकिन अब तक इस मामले में देश के बड़े बड़े पदों पर बैठी महिलाओं ने आवाज़ नहीं उठाया है. वित्त मंत्री निर्मला सीथारमन, स्मृति ईरानी और मीनाक्षी लेखी जैसी महिलाएं जो मंत्री बनी बैठी है लेकिन अब तक उन्होंने बिलकिस के मामले पर कुछ भी नहीं बोला है.
#BilkisBano #KKavitha #NirmalaSitharaman #SmritiIrani #PriyankaGandhi #MahuaMoitra #CKRaulji #NVRammana #GujaratRiots #HWNews