#Fatehabad #3Babies #Born
अक्सर देखा जाता है कि ज़ब गर्भ में पल रहे 2 से अधिक बच्चो को महिला जन्म देती है तो ऐसे केसों में ऑपरेशन किया जाता है। फतेहाबाद के रतिया मे पहली बार दशमेश ईएनटी और मेटरनिटी होम अस्पताल में घासवा गांव की महिला जसप्रीत कौर ने नॉर्मल तरीके से 3 बच्चियों को जन्म दिया।