Asia Cup Ind Vs Pakistan:भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान से लेकर पूरे देश और दुनिया में माहौल गर्म होता है... इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में जोश, उत्साह और जुनून दोनों देशों के हर इंसान पर सवार होता है....इस जोशीले माहौल के बीच कई बार खिलाड़ी भी आपस में भिड़ जाते हैं...आज कुछ ऐसे ही किस्से हम आपको दिखाएंगे...