If you have any problem in the eye then you should not ignore it at all. If not taken care of properly, there can be many types of pain in the eye. Many people have severe pain around the eyes and eyebrows. Which leaves it as a headache. But if this happens again and again, you need to be alert about it. There can be many reasons for this pain over the eye. Let us know what is the reason for this?
अगर आपको आंख में कोई दिक्कत परेशानी है तो आपको इसे नजरअंदाज बिल्कुल नहीं करना चाहिए. सही देखभाल नहीं करने पर आंख में कई तरह के दर्द हो सकते हैं. कई लोगों को आंख और आइब्रो के आस-पास तेज दर्द होता है. जिसे सिर दर्द समझ कर छोड़ देते हैं. लेकिन ऐसा बार-बार होने पर आपको इसे लेकर अलर्ट होने की जरूरत है. आंख के ऊपर होने वाले इस दर्द की कई वजह हो सकती हैं. आइये जानते हैं इसकी वजह क्या है?
#AankhKeUparDardKyuHotaHai #EyesPain #EyeCare