Punjab Murder News: पत्नी और भाभी के तानों से तंग आये एक व्यक्ति ने... अपने 8 वर्षीय भतीजे को सरहिंद नहर में डुबोकर मार डाला। पुलिस ने तीन दिन बाद आरोपी सवर्ण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चे की शव पुलिस दोराहा के निकट सरहिंद नहर से बरामद किया है। हत्या का सुराग एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से लगा। एसीपी हरीश बहल ने बताया कि 19 अगस्त को स्थानीय अब्दुल्ला पुरी का एक 8 वर्षीय लड़का अचानक गायब हो गया। जिसका शव आज दोराहा के निकट सरहिंद नहर में तैरता मिला। पूछताछ के दौरान सवर्ण सिंह ने बताया कि उसकी मां वृद्ध है जो अक्सर बीमार रहती है...