RAJGARH: आधार कार्ड मांगने पर किस बीजेपी नेता के भतीजे ने महिला को जड़ा थप्पड़, देखें वीडियो

The Sootr 2022-08-21

Views 46

वीडियो राजगढ़ का है...जहां पर बीजेपी नेता और ब्यावरा जनपद अध्यक्ष जगदीश गुर्जर के भतीजे ने टोल महिला कर्मी से जमकर मारपीट की...महिला टोलकर्मी का कुसूर सिर्फ इतना था कि...उसने बीजेपी नेता के भतीजे से उसका आधार कार्ड मांग लिया था...बताया जा रहा है कि...आरोपी राजकुमार अपनी कार से वहां से गुजर रहा था...इस दौरान महिला टोलकर्मी ने उसे रोक लिया..इस पर आरोपी राजकुमार ने कहा कि...मैं लोकल इसी गांव का हूं...इसकी सत्यता के लिए जैसे ही महिला ने आधार कार्ड मांगा...तो आरोपी आपे से बाहर से हो गया...और महिला के साथ जमकर मारपीट कर दी...पूरी घटना टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई...घटना शनिवार शाम की है...वीडियो रविवार को सामने आया...
#BJPleadernephewwomanslap #BiaorajanpadpresidentJagdishGurjar #CCTV #Aadhaarcard #policecase

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS