क्या मध्यप्रदेश में किसान दुखी हैं...क्या किसानों को उनकी फसल का सही भाव नहीं मिल पा रहा...किसानों की व्यथा बताता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है..जिसमें 'किसान चालीसा' सुनाकर किसान अपनी मजबूरियां सरकार को गिना रहा है...क्या किसान ने वीडियो को शौकिया बनाया...या फिर वाकई किसान परेशान है...हमने वीडियो की पड़ताल की.
#newsnationlive #liedetectortest #Farmerschalisa